About Us
इस ब्लाग में आप आशीष पैन्यूली के लेख पढ़ सकते हैं। ये लेख सामयिक और प्रासंगिक विषयों पर लेखक के निजी विचारों की अभिव्यक्ति हैं। इस ब्लाग में प्रकाशित सभी विचार लेखक के निजी विचार हैं तथा समाज और संस्कृति में विद्यमान किसी भी मत या विचारधारा का लेखक प्रतिबद्धता के साथ समर्थन या खंडन नहीं करता। साथ ही किसी भी विचार की अभिव्यक्ति में पूर्णता का कोई दावा नहीं है। चिंतन एक सतत् प्रक्रिया है। जब तक जीवन है, चिंतन भी है। इसी चिंतन से जो कुछ साझा करने योग्य लेखक समझता है, उसकी सहज अभिव्यक्ति ही है यह ब्लाग। इस ब्लाग के माध्यम से लेखक का प्रयास भीड़तंत्र से इतर विवेक पर आधारित स्वतंत्र चिंतन को बढ़ावा देना भी है। लेखक के सभी विचारों से प्रभावित हुए बिना पाठक स्वतंत्र चिंतन की ओर प्रेरित हो, यही इस ब्लाग की सार्थकता होगी। अपनी प्रतिक्रिया अथवा सुझाव यहाँ दे सकते हैं। |